दिलीप ट्रॉफी 2017: बारिश के कारण इंडिया ब्लू-इंडिया रेड मैच का तीसरा दिन प्रभावित

ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा और इसकी वजह से मैच अब ड्रॉ की तरफ अग्रसर है। इंडिया ब्लू की टीम अपने कल के स्कोर 216/3 में सिर्फ 16 रन ही जोड़ पाई और इसके बाद बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। इंडिया ब्लू फ़िलहाल इंडिया रेड की पहली पारी के स्कोर से 151 रन पीछे है और अब मैच में सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है। इंडिया रेड ने बाबा इन्द्रजीत के 200 रनों की बदौलत 383 रन बनाये था और 10वें विकेट के लिए उन्होंने विजय गोहिल के साथ 178 रन जोड़ डाले थे। कल दूसरे दिन हनुमा विहारी और सुरेश रैना के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया ब्लू की शुरुआत अच्छी रही थी। बारिश के कारण खराब हुए तीसरे दिन स्टंप्स के समय राहुल सिंह 88 और दीपक हूडा 37 रन बनाकर नाबाद थे। पहले मैच में इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को हराया था। तीसरा मैच 19 से 22 सितम्बर तक इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच कानपुर में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड:

इंडिया रेड: 383 (बाबा इन्द्रजीत 200, अंकित राजपूत 3/56) इंडिया ब्लू: 232/3 (विहारी 88*, रैना 52)