कानपुर में आज से शुरू हुए दिलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच के पहले दिन सुरेश रैना की इंडिया ब्लू सिर्फ 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मनोज तिवारी ने 78 और कप्तान सुरेश रैना ने 40 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सका। इंडिया ग्रीन की तरफ से परवेज़ रसूल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। काफी समय बाद मैदान पर लौटे इशांत शर्मा 9 रन बनाकर नाबाद रहे और उसके बाद गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया। पहले दिन स्टंप्स के समय इंडिया ग्रीन ने 100/3 का स्कोर बना लिया था।
इंडिया ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन ये सही साबित नहीं हुआ। 1 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया था। रैना और मनोज तिवारी ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े, लेकिन 106 के स्कोर पर रैना के आउट होने के बाद इंडिया ब्लू की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 52 ओवर में सिर्फ 177 रन बना सकी। परवेज़ रसूल के अलावा अनिकेत चौधरी ने तीन और मयंक डागर ने दो विकेट लिए।
इंडिया ग्रीन की तरफ से नितिन सैनी (25), कौशिक गांधी (39) और प्रशांत चोपड़ा (26) आउट हो चुके हैं। स्टंप्स के समय मनप्रीत जुनेजा 6 रन बनाकर खेल रहे थे। इंडिया ब्लू की तरफ से इशांत शर्मा, पंकज सिंह और अक्षय वखारे 1-1 विकेट ले चुके हैं।
अब देखना है कि क्या कल इंडिया ब्लू कोई चमत्कार करती है या इंडिया ग्रीन पहली पारी में एक बड़ी बढ़त लेगी?
स्कोरकार्ड:
इंडिया ब्लू: 177 (मनोज तिवारी 78, सुरेश रैना 40, परवेज़ रसूल 5/70, अनिकेत चौधरी 3/18)
इंडिया ग्रीन: 100/3 (कौशिक गाँधी 39, इशांत शर्मा 1/15)
Published 19 Sep 2017, 22:50 IST