इंडिया ब्लू ने डिंडिगुल में हुए दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंडिया रेड को एक पारी और 187 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। मैच के चौथे दिन इंडिया रेड अपनी दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए 172 रनों पर सिमट गई। निखिल गंगटा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अपने कल के स्कोर 128-5 के आगे खेलते हुए इंडिया रेड ने सबसे पहले 134 के स्कोर पर इशान किशन का विकेट गंवाया, वो 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रेड टीम की तरफ से कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली और पूरी टीम 172 रनों पर सिमट गई। ऋतिक चटर्जी और परवेज रसूल दोनों ही 15 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया रेड के लिए कप्तान अभिनव मुकुंद ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इंडिया ब्लू ने इशान पोरेल (6) के रूप में आखिरी विकेट लेते हुए खिताब को अपने नाम किया। इंडिया ब्लू के लिए सौरभ कुमार और दीपक हूडा ने 5-5 विकेट लिए। पहली पारी में इंडिया ब्लू ने 541 रन बनाए थे और उनके लिए निखिल गंगटा ने 130 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो रेड टीम के लिए परवेज रसूल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके जवाब में इंडिया रेड अपने पहली पारी में महज 182 रन बनाकर ढेर हो गई और उन्हें फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा। ब्लू टीम के लिए पहली पारी में स्वप्निल सिंह ने 5 विकेट लिए, तो दीपक हूडा ने भी 2 विकेट चटकाए थे। इंडिया ब्लू और इंडिया रेड दोनों ही टीमों ने पहली पारी में बढ़त लेने के आधार पर फाइनल में जगह बनाई थी। दिलीप ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के अलावा इंडिया ग्रीन की टीम भी शामिल थी, लेकिन अपने दोनों ही मैचों में पहली पारी में पिछड़ने के कारण वो फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। संक्षिप्त स्कोर: इंडिया ब्लू : 541 (निखिल गंगटा- 130, परवेज रसूल- 4/150) इंडिया रेड: 182 एवं 172 ( अभिनव मुकुंद- 46, सौरभ कुमार- 5/51)