डिंडिगुल में चल रहे दिलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक इंडिया ग्रीन ने चार विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान पार्थिव पटेल 29 और गुरकीरत सिंह मान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले इंडिया ब्लू अपनी पहली पारी में 340 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इंडिया ग्रीन अभी भी इंडिया ब्लू के स्कोर से 189 रन पीछे हैं। कल के स्कोर 263-4 से आगे खेलते हुए इंडिया ब्लू दूसरे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। कल नाबाद लौटे ध्रुव शोरी और रिकी भुई भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए, शोरी 93 रन बनाकर आउट हुए और भुई भी 56 रन बनाकर विग्नेश का शिकार बने। इन दोनों के आउट होने के बाद इंडिया ग्रीन के गेंदबाजों ने दूसरे बल्लेबाजों को आउट करने में देरी नहीं की और इंडिया ब्लू 340 रन बनाकर आउट हो गई। इंडिया ग्रीन के लिए के विग्नेश ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, तो विकास मिश्रा ने भी 3 विकेट चटकाए। पहली पारी में इंडिया ग्रीन की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने 9 रन तक प्रियांक पंचाल और सुदीप चैटर्जी के विकेट गंवा दिए थे। दोनों ही बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद प्रशांत चोपड़ा ने बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर 89 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला, इंद्रजीत 35 बनाकर आउट हुए। चोपड़ा ने फिर कप्तान पार्थिव पटेल के साथ मिलकर 38 रन जोड़े, लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले इंडिया ग्रीन ने चोपड़ा (80) का विकेट गंवाया। अंत में गुरकीरत सिंह और पार्थिव पटेल ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और टीम का स्कोेर 150 के पार पहुंचाया। इंडिया ब्लू के लिए जयदेव उनादकट और सौरभ कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। तीसरे दिन इंडिया ग्रीन को कप्तान पार्थिव पटेल से काफी उम्मीदें होंगी कि वो टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त दिलाए, दूसरी तरफ इंडिया ब्लू के गेंदबाज जल्द ही विपक्षी टीम को आउट करने की कोेशिश करेंगे। संक्षिप्त स्कोर: इंडिया ब्लू: 340 इंडिया ग्रीन: 151-4