डिंडिगुल में चल रहे दिलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के खलल के कारण जल्दी खत्म हो गया। इंडिया ब्लू ने स्टंप्स तक बिनी किसी विकेट के नुकसान पर 21 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान फैज फजल 9 और स्मित पटेल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंडिया ब्लू के कुल बढ़त अब 104 रनों की हो गई है और यह मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। इंडिया ग्रीन अपनी पहली पारी में 257 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इससे पहले इंडिया ग्रीन ने अपने कल के स्कोर 151-4 से आगे खेलना शुरू किया और कल नाबाद लौटे गुरकीरत सिंह मान 20 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज कप्तान पार्थिव पटेल का साथ नहीं दे पाया। इंडिया ग्रीन ने तीसरे दिन कोई बड़ी साझेदारी नहीं की, अतीत सेठ (16) और आदित्या सरवटे (11) जरूर कुछ देर क्रीज पर खड़े रहे, लेकिन इंडिया ब्लू की शानदार गेंदबाजी के आगे ग्रीन टीम 257 रनों पर सिमट गई। इंडिया ग्रीन के लिए कप्तान पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए और वो 80 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया ब्लू के लिए सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, तो जयदेव उनादकट ने भी 4 विकेट चटकाए। अपनी दूसरी पारी में इंडिया ब्लू ने बारिश के कारण मैच को रोके जाने तक सधी हुई शुरूआत की और एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। अब मैच के चौथे दिन इंडिया ब्लू तेज़ी से रन बनाते हुए इंडिया ग्रीन के ऊपर दबाव बनाना चाहेगी। हालांकि इस मैच का नतीजा निकल पाना काफी मुश्किल ही नजर आ रहा है और यह ड्रॉ की तरफ ही बढ़ रहा है।
इंडिया ब्लू: 340 एवं 21-0 (स्मित पटेल- 11*) इंडिया ग्रीन: 257 (पार्थिव पटेल- 80, सौरभ कुमार- 5/98)