डिंडीगुल में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के पहले दिन इंडिया ब्लू के सामने इंडिया रेड ने स्टंप्स तक 4 विकेट पर 256 रन बनाए। इंडिया रेड के बल्लेबाज सिद्धेश लाड 83 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज संजय रामास्वामी ने भी 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंडिया रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। ओपनर बल्लेबाज अभिनव मुकुंद बिना खाता खोले ही जयदेव उनादकट की गेंद पर पगबाधा हो गए। इस समय कुल स्कोर भी मात्र 1 रन था। इसके बाद संजय रामास्वामी और बाबा अपराजित ने मिलकर बेहतरीन शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने का कार्य किया। अपराजित अर्धशतक बनाने से चूक गए और 48 रन के निजी स्कोर पर सौरभ कुमार का शिकार बन गए। कुछ देर बाद रामास्वामी भी 72 रनों के निजी योग पर वाखरे की गेंद पर आउट हो गए। इस समय इंडिया रेड का कुल स्कोर 123 रन था। दो विकेट महज 6 रनों के भीतर गिरने के बाद इंडिया रेड की पारी आशुतोष और सिद्धेश ने संभाली। दोनों ने मिलकर स्कोर आगे बढ़ाते हुए एक बेहतरीन साझेदारी की। आशुतोष 34 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। सिद्धेश लगातार अपना काम करते रहे और टीम का स्कोर भी बढ़ाने के अलावा खुद का अर्धशतक भी पूरा कर लिया। फिफ्टी के बाद भी सिद्धेश उसी संयम के साथ बल्लेबाजी करते गए और दिन का खेल समाप्त होने तक 83 रन बनाकर नाबाद लौटे। जब टीम का कुल स्कोर 256 रन था तब विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर 15 रन बनाकर अयप्पा की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के साथ ही पहले दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई। इस तरह पहले दिन पहली पारी में इंडिया रेड ने 4 विकेट खोकर 256 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में इंडिया ब्लू के अयप्पा, उनादकट, सौरभ, अक्षय वाखरे को 1-1 सफलता हासिल हुई। संक्षिप्त स्कोर इंडिया रेड: 256/4 (सिद्धेश लैड 83* अयप्पा 42/1)