डिंडीगुल में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन इंडिया ब्लू ने खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर नुकसान पर 183 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय ध्रुव शोरे 86 और सौरभ कुमार 0 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले इंडिया रेड अपनी पहली पारी में 316 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरे दिन की शुरुआत इंडिया रेड ने कल के स्कोर 256/4 से खेलना शुरू किया और पूरी टीम 337 रन बनाकर सिमट गई। नाबाद बल्लेबाज सिद्धेश लाड अपने शतक से चूक गए और 88 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया ब्लू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया रेड को बड़ा स्कोर खड़ा करने नहीं दिया। हालांकि अंत में अभिमन्यु मिथुन ने 31 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। इंडिया ब्लू के लिए सौरभ कुमार और अक्षय वाखरे ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। इंडिया ब्लू की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने 18 रनों तक कप्तान फैज फजल (1), अनमोलप्रीत सिंह (1) और अभिषेक रमन (12) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रिकी भुई और ध्रुव शोरे ने 112 रनों की साझेदारी टीम को संभाला, भुई 41 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव ने फिर श्रीकर भरत के साथ मिलकर पारी को आगे लेकर गए और 51 रन की साझेदारी की। हालांकि दिन का खेल खत्म होने से कुछ ओवर पहले भरत 35 रन बनाकर आउट हो गए थे। शोरे अभी भी 86 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंडिया रेड के लिए परवेज रसूल और रजनीश गुरबानी ने दो-दो विकेट लिए। इंडिया ब्लू अभी भी पहली पारी के आधार पर इंडिया रेड के स्कोर से 133 रन पीछे हैं और तीसरे दिन शोरे के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो लंबी पारी को खेलते हुए अपनी टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाएं। दूसरी तरफ इंडिया रेड के गेंदबाज जल्द से जल्द इंडिया ब्लू को आउट करने की कोशिश करेंगे।
संक्षिप्त स्कोर:
इंडिया रेड: 316 (सिद्धेश लाड- 88, सौरभ कुमार- 3/75) इंडिया ब्लू: 183-5 (ध्रुव शोरे- 86, रजनीश गुरबानी- 2/12)