डिंडीगुल में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच के तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक इंडिया रेड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। इस तरह से पहली पारी के आधार पर इंडिया रेड की कुल बढ़त 179 रनों की हो गई है। सिद्धेश लाड 47 और अक्षय वाडकर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए थे। इससे पहले इंडिया ब्लू की पहली पारी आज 293 रनों पर समाप्त हुई। कल के स्कोर 183/5 से आगे खेलते हुए इंडिया ब्लू को आज के दिन का पहला झटका जल्द ही लग गया। 193 के स्कोर पर सौरभ कुमार महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को तगड़ा झटका तब लगा जब बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव शौरी 97 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें परवेज रसूल ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया और महज 3 रन से शौरी अपने शतक से चूक गए। 199 रन पर 7वां विकेट गिरने के बाद श्रीकर भरत (35) और जयदेव उनादकट (39) ने 8वें विकेट के लिए 61 रनों की बेहद अहम साझेदारी की। इसके अलावा धवल कुलकर्णी ने भी निचले क्रम में 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। इंडिया रेड की तरफ से परवेज रसूल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज संजय रामास्वामी 21 के स्कोर पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। अभिनव मुकुंद ने 50 रनों की बढ़िया पारी खेली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया रेड की बढ़त 179 रनों की हो चुकी है और कल चौथे दिन वो इंडिया ब्लू के सामने एक विशाल लक्ष्य खड़ा करना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लू के गेंदबाज जल्द से जल्द इंडिया रेड की पारी को समेटने की कोशिश करेंगे। संक्षिप्त स्कोर: इंडिया रेड पहली पारी: 316, दूसरी पारी: 156/3* (बाबा अपराजित 50, सौरभ कुमार 52/1) इंडिया ब्लू पहली पारी:293 (ध्रुव शौरी 97, रिकी भुई 41, परवेज रसूल 107/4)