Duleep Trophy 2018: दूसरे दिन शुरुआती झटकों के बाद इंडिया ग्रीन ने पहली पारी में बनाया 116/2 का स्कोर

डिंडीगुल में चल रही दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन ने इंडिया रेड के सामने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 2 विकेट पर 116 रन बनाए। सुदीप चटर्जी 57 और बाबा इन्द्रजीत 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंडिया रेड की पहली पारी के स्कोर से इंडिया ग्रीन की टीम अभी 221 रन पीछे है। दूसरे दिन की शुरुआत इंडिया रेड ने कल के स्कोर 230/6 से शुरू की और पूरी टीम 337 रन बनाकर सिमट गई। नाबाद बल्लेबाज आशुतोष सिंह ने 80 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में मिहिर हिरवानी ने 61 रनों की बेहद अहम पारी खेली तब टीम का कुल स्कोर 300 पार हुआ। रजनीश गुरबानी महज 22 रन बना पाए। इंडिया ग्रीन की तरफ से पहली पारी में अंकित राजपूत ने 4 और कृष्णामूर्ति विग्नेश ने 3 विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त की। पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आई इंडिया ग्रीन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। धाकड़ बल्लेबाज प्रियांक पांचाल महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद प्रशांत चोपड़ा ने भी खास नहीं किया तथा 19 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस समय कुल स्कोर 35 रन था। दो झटके लगने के बाद इंडिया ग्रीन की पारी सुदीप चटर्जी (57*) और बाबा इन्द्रजीत (32) ने संभाली और दिन का खेल समाप्त होने तक 81 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम का स्कोर 116/2 पहुंचाया। इंडिया रेड की तरफ से दोनों विकेट रजनीश गुरबानी ने हासिल किये। संक्षिप्त स्कोर इंडिया रेड: 337/10 (आशुतोष सिंह 80, अंकित राजपूत 57/4) इंडिया ग्रीन: 116/2 (सुदीप चटर्जी 57*, रजनीश गुरबानी 43/2)