इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन के खिलाफ डिंडिगुल में शुरू हुए दिलीप ट्रॉफी के पहले दे-नाइट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक आशुतोष सिंह 57* और रजनीश गुरबानी 6* रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरी तरफ इंडिया ग्रीन के लिए अंकित राजपूत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। इंडिया रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम को कप्तान अभिनव मुकुंद (34) और संजय रामास्वामी में 69 रनों की शानदार शुरूआत दिलाई। हालांकि पहले मुकंद और फिर टीम ने 80 के स्कोर पर रामास्वामी (37) का विकेट गंवा दिया और टीम थोड़ी दबाव में जरूर आई। इसके बाद इंडिया रेड के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारी भी की, लेकिन पूरे दिन एक भी लंबी साझेदारी देखने को नहीं मिली। बाबा अपराजित (23), ऋतिक चटर्जी (22), अक्ष्य वाडकर (29) और शाहबाज नदीम (17) को शुरूआत मिली, लेकिन कोई भी इस शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाया। आशुतोष सिंह ने जरूर एक छोर को संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया और वो अभी भी 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस बीच अब उनके साथ रजनीश गुरबानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंडिया ग्रीन के लिए अंकित राजपूत ने 3, इसके अलावा के विग्नेश, जलज सक्सेना और प्रशांत चोपड़ा ने एक-एक विकेट लिया। दूसरे दिन इंडिया रेड को आशुतोष सिंह से उम्मीद होगी कि वो अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाए। दूसरी तरफ इंडिया ग्रीन के गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वो विपक्षी टीम को सस्ते में आउट करें। संक्षिप्त स्कोर: इंडिया रेड: (आशुतोष सिंह- 57*, अंकित राजपूत- 3/38)