डिडिंगुल में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच खेला गया दिलीप ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। हालांकि पहली पारी में बढ़त लेने के कारण इंडिया ब्लू को तीन अंक मिले, तो इंडिया ग्रीन कोे एक अंक से संतोष करना पड़ा। मैच के चौथे दिन बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया और अंत में इस मैच को ड्रॉ घोषित किया गया। ध्रुव शोरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, इस ड्रॉ के साथ ही इंडिया ब्लू ने फाइनल में भी जगह बनाई। इससे पहले कल के स्कोर 21-0 से आगे खेलते हुए इंडिया ब्लू की पारी लड़खड़ा गई और उन्होंने काफी जल्दी विकेट गंवाए। ध्रुव शोरी ने जरूर 40 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। टीम के कप्तान फैज फजल भी सिर्फ 15 रन बना पाए। यहां तक कि इंडिया ब्लू ने अपने अंतिम 6 विकेट सिर्फ 17 रन के अंदर गंवा दिए थे और पूरी टीम महज 117 रनों पर ढ़ेर हो गई। इंडिया ग्रीन के लिए अदित्या सरवटे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए, तो विकास मिश्रा ने भी तीन विकेट चटकाए। इंडिया ब्लू ने इंडिया ग्रीन को 201 रनों का लक्ष्य दिया और उनके पास जीतने का अच्छा मौका था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 5 रनों तक दोनों सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल (2) और प्रशांत चोपड़ा (1) के विकेट गंवा दिए थे। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक इंडिया ग्रीन ने 20 रन बना लिए थे और सुदीप चैटर्जी 11 और बाबा इंद्रजीत 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और ग्रीन टीम इस मैच को जीतने में नाकाम रही। अब 4 सितंबर को इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर ही ज्यादा पॉइंट हासिल किए। संक्षिप्त स्कोर इंडिया ब्लू: 340 एवं 117 इंडिया ग्रीन: 257 एवं 20-2