दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ समाप्त हो गया। दूसरी पारी में इंडिया रेड ने 1 विकेट पर 262 रन बनाए। संजय रामास्वामी ने नाबाद 123 और बाबा अपराजीत ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। नेट रनरेट के आधार पर इंडिया रेड की टीम अंक तालिका में 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इंडिया ग्रीन के भी 2 अंक है लेकिन वह दूसरे पायदान पर है। कल के स्कोर 38/0 से आगे खेलते हुए इंडिया रेड ने अभिनव मुकुंद (31) के विकेट खोया। इस समय कुल स्कोर 52 रन था। इसके बाद रामास्वामी (123*) और बाबा अपराजीत (101*) ने शतक जमाकर नाबाद 210 रन जोड़े और मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इंडिया ग्रीन की तरफ से दूसरी पारी में अंकित राजपूत ने एक विकेट चटकाया। पहली पारी में इंडिया रेड ने 337 रन बनाए थे। इस दौरान उनके लिए आशुतोष सिंह और मिहिर हिरवानी ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। पहली पारी में इंडिया ग्रीन के लिए अंकित राजपूत ने 4 और कृष्णामूर्ति विग्नेश ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए इंडिया ग्रीन की टीम पहली पारी में 309 रन बनाकर आउट हुई। बाबा इन्द्रजीत ने इस दौरान सबसे अधिक 109 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सुदीप चटर्जी ने भी 82 रनों की अहम पारी खेली। इंडिया रेड की तरफ से रजनीश गुरबानी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 81 रन देकर 7 विकेट चटकाए। शाहवाज नदीम और इशान पोरेल को 1-1 सफलता हासिल हुई। टूर्नामेंट में 23 अगस्त को डिंडीगुल में ही इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच दूसरे मुकाबला शुरू होगा। इसके बाद 29 अगस्त को इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच मैच शुरू होगा। 4 सितम्बर से अंक तालिका में शीर्ष रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला शुरू होगा। संक्षिप्त स्कोर इंडिया रेड: 337/10, 262/1 इंडिया ग्रीन: 309/10