केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी 2019 के दूसरे मुकाबले में इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स के समय करुण नायर 92 और अंकित कालसी 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले इंडिया ब्लू के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला तब सही होता दिखा जब महज 3 रन के स्कोर पर ही इंडिया रेड ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाजी अभिमन्यू ईस्वरन बिना खाता खोले आउट हो गए। अनिकेत चौधरी ने उन्हें पगबाधा आउट किया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान प्रियांक पांचाल और करुण नायर के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। 43 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। कप्तान प्रियांक पांचाल 15 रन बनाकर दिवेश पठानिया का शिकार बने। हालांकि यहां से अनुभवी करुण नायर और अंकित कालसी ने पारी को संभाल लिया और अपनी टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 120 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है और दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छे लय में दिख रहे हैं। करुण नायर अब तक अपनी पारी में 9 चौके लगा चुके हैं और खेल के दूसरे दिन उनकी निगाहें अपने शतक पर होंगी। इंडिया रेड के लिए अभी इशान किशन और हरप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ियों का आना बाकी है जो टीम को एक विशाल लक्ष्य तक ले जा सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लू की टीम जल्द से जल्द इंडिया रेड को समेटना चाहेगी, ताकि ये मैच वो अपने नाम कर सकें। इंडिया ग्रीन के खिलाफ उनका पहला मैच ड्रॉ रहा था।
संक्षिप्त स्कोर:
इंडिया रेड पहली पारी: 163/2 (करुण नायर 92*, अनिकेत चौधरी 29/1)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।