दिलीप ट्रॉफी 2022 (Duleep Trophy 2022) के सेमीफाइनल मैचों में आज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली। अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। पृथ्वी शॉ अपना शतक पूरा कर नाबाद रहे।
सेन्ट्रल जोन vs वेस्ट जोन, पहला सेमीफाइनल
आज के खेल में वेस्ट जोन की टीम अपनी पहली पारी में 257 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। कल के नाबाद बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी 67 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कुमार कार्तिकेय ने सेन्ट्रल जोन के लिए 5 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए सेन्ट्रल जोन की टीम पूरी तरह से बिखर गई। एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। कर्ण शर्मा 34 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वेंकटेश अय्यर 14 रन बना पाए। वेस्ट जोन के लिए जयदेव उनादकट और तनुश कोटियन ने 3-3 विकेट झटके।
दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवाए। दोनों क्रमशः 3 और 12 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले आउट हुए। इन सबके बीच पृथ्वी शॉ ने तूफानी शतक जमाया और स्टंप्स तक 96 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टंप्स तक वेस्ट जोन ने 3 विकेट पर 130 रन बनाए।
साउथ जोन vs नॉर्थ जोन, दूसरा सेमीफाइनल
साउथ जोन ने पहली पारी 8 विकेट पर 630 रन बनाकार घोषित की। हनुमा विहारी 134 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद रिकी भुई ने मोर्चा संभाला और नाबाद शतकीय पारी खेली। बाबा इंद्रजीत ने भी अर्धशतक जमाया। कृष्णप्पा गौतम ने 48 और रवि तेजा ने 42 रन बनाए। नॉर्थ जोन के लिए मयंक डागर ने 3 विकेट झटके। जवाब में नॉर्थ जोन ने बिना विकेट गंवाए 24 रन बनाए।