मयंक अग्रवाल एक बार फिर से फ्लॉप, टीम फाइनल में हार के कगार पर

New Zealand v India - First Test: Day 3
मयंक अग्रवाल का बल्ला नहीं चल पाया (सांकेतिक फोटो)

दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल मैच में साउथ जोन की टीम हार के कगार पर है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में साउथ जोन ने 6 विकेट पर 154 रन बनाए। साई किशोर 1 और रवि तेजा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। साउथ जोन को जीतने के लिए अभी 375 रनों की आवश्यकता है।

चौथे दिन के खेल में सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर एक बड़ी भागीदारी की। इस बीच जायसवाल तिहरा शतक पूरा करने में नाकाम रहे और 265 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चले गए। यहाँ से वेस्ट जोन के बल्लेबाज सरफराज खान ने बल्लेबाजी जारी रखी और एक शतक जमाया। वह 127 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ हेत पटेल भी 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह वेस्ट जोन ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 585 रन बनाकर घोषित कर दी।

साउथ जोन की टीम को 529 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ जोन ने ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट गंवाया। वह 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद हनुमा विहारी 1 और बाबा इन्द्रजीत 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरे ओपनर कुन्नुमल ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की। कुछ और विकेट गिरने से टीम की स्थिति खराब हुई। अंत में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे कुन्नुमल भी 93 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह साउथ जोन को एक बड़ा झटका लगा। दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ जोन का स्कोर 6 विकेट पर 154 रन था। जीत के लिए उनको अभी 375 रन चाहिए और उनके लिए मैच बचाना मुश्किल दिख रहा है।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now