IPL में पंजाब किंग्स के लिए जबरदस्त शतक लगाने वाले बल्लेबाज को मिली प्रमुख टीम में जगह, KKR के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

प्रभसिमरण सिंह (Photo Credit - IPLT20)
प्रभसिमरण सिंह (Photo Credit - IPLT20)

दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy) के लिए नॉर्थ जोन टीम का ऐलान कर दिया गया है। चेतन शर्मा की अगुवाई में टीम का सेलेक्शन हुआ। वो इससे पहले टीम इंडिया के भी चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं। इस टीम का कप्तान मंदीप सिंह (Mandeep Singh) को बनाया गया है जो आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा थे। वहीं पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में बेहतरीन शतक लगाने वाले प्रभसिमरण सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है।

15 जून को गुड़गांव क्रिकेट ग्राउंड में सेलेक्शन मीटिंग हुई और इस दौरान मंदीप सिंह को नॉर्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया। चेतन शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया और आठ खिलाड़ियों को स्टैंड-बाय पर रखा गया है। टीम में हर्षित राणा, जयंत यादव और मनन वोहरा जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

दिलीप ट्रॉफी में कई दिग्गज खेलते आएंगे नजर

दिलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरूआत 28 जून से होगी। इस बार ये सीजन 28 जून से लेकर 16 जुलाई तक खेला जाएगा। यही वजह है कि एक-एक करके सभी टीमों का ऐलान किया जा रहा है। साउथ जोन, नॉर्थ-ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन समेत कई टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों का चयन इसमें किया गया है। दिलीप ट्रॉफी के दौरान हनुमा विहारी, रिंकू सिंह, मयंक अग्रवाल, केएस भरत और तिलक वर्मा जैसे क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे।

इसी कड़ी में नॉर्थ जोन टीम का भी ऐलान कर दिया गया है और पूरी टीम इस प्रकार से है।

प्रभसिमरण सिंह (विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शौरी, अंकित कालसी, मंदीप सिंह (कप्तान), अंकित कुमार, पुलकित नारंग, निशांत सिंधू, मनन वोहरा, जयंत यादव, बलतेज सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सिद्धार्थ कौल और आबिद मुश्ताक।
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मयंक डागर, मयंक मारकंडे, रवि चौहान, अनमोल मल्होत्रा, नेहाल वाढेरा, द्विवेश पठानिया, दिविज मेहरा और कुणाल महाजन।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications