दिलीप ट्रॉफी: चेतेश्वर पुजारा और शेल्डन जैक्सन के शतक की मदद से इंडिया ब्लू ने बनाया 707 का विशाल स्कोर

ग्रेटर नॉएडा में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले के दूसरे दिन इंडिया ब्लू ने चेतेश्वर पुजारा और शेल्डन जैक्सन के शतक की मदद से पहली पारी 707 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। पुजारा ने 166 और जैक्सन ने 105 रनों की पारी खेली और अब इंडिया ग्रीन का फाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है। उन्हें फाइनल में जाने के लिए अब या तो पहली पारी की बढ़त लेनी होगी या फिर मैच जीतना होगा और ये दोनों ही अब असंभव लग रहा है। कल के स्कोर 336/3 से आगे खेलते हुए आज इंडिया ब्लू को नाईट वॉचमैन अभिमन्यु मिथुन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद पुजारा ने दिनेश कार्तिक के साथ 108 रन जोड़े। कार्तिक 48 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने अपना शतक पूरा किया और 166 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की गेंद पर आउट हुए। परवेज़ रसूल ने 25 रन बनाये लेकिन तब तक इंडिया ब्लू का स्कोर 580/7 हो चुका था। यहाँ से शेल्डन जैक्सन और कर्ण शर्मा ने 108 रनों की तेज़ साझेदारी की। कर्ण शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए लेकिन जैक्सन ने अपना शतक पूरा किया और साथ ही इंडिया ब्लू को 700 के पार पहुंचाया। 707 के स्कोर पर वो आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए और इसी के साथ दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया। इंडिया ग्रीन की तरफ से श्रेयस गोपाल ने पांच विकेट लिए। उनके अलावा अशोक डिंडा ने दो, जसप्रीत बुमराह और जलज सक्सेना ने एक-एक विकेट लिया। इंडिया ग्रीन के पास मुरली विजय, पार्थिव पटेल, रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना के रूप में बड़े बल्लेबाज मौजूद हैं और पिच के मिजाज़ को देखते हुए वो भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। हालाँकि इंडिया ब्लू के कप्तान गौतम गंभीर विरोधी टीम को जल्दी आउट करके पारी की जीत के बारे में भी सोच सकते हैं। पिछला मैच बारिश के कारण धुल जाने से इंडिया ब्लू को ज्यादा देर मैदान पर बिताने का मौका नहीं मिला था और वो उसकी कसर इस मैच में पूरी करना चाहेंगे। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 707 (पुजारा 166, अगरवाल 161, शेल्डन जैक्सन 105, श्रेयस गोपाल 5/173 )