चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत दिलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन मजबूत स्थिति में इंडिया ब्लू

ग्रेटर नॉएडा में आज से इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। पहले दिन चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन शतक की बदौलत इंडिया ब्लू ने 362/3 का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। पुजारा के अलावा कप्तान गौतम गंभीर ने भी 94 रनों की लाजवाब पारी खेली और एक बार फिर अपने शतक से चूक गए। दिनेश कार्तिक और मयंक अगरवाल ने भी अर्धशतक लगाये। टॉस जीतकर इंडिया ब्लू ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और ये फैसल बिलकुल सही साबित हुआ। पहले विकेट के लिए एक बार फिर गौतम गंभीर ने मयंक अगरवाल के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया और चाय के समय इंडिया ब्लू को कोई भी झटका नहीं लगा था। चाय के बाद मयंक 57 रन बनाकर स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने गंभीर के साथ 144 रन जोड़े। गंभीर भी 94 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा के साथ चेतेश्वर पुजारा ने 64 रन जोड़े लेकिन रोहित 30 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए। जब रोहित आउट हुए तब इंडिया ब्लू का स्कोर 242/3 था और यहाँ से इंडिया रेड के पास वापसी का मौका था। हालाँकि पुजारा ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर युवराज सिंह की टीम को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अभी अविजित 120 रन जोड़ लिए हैं और दिनेश कार्तिक ने उम्मीद से तेज़ बल्लेबाजी की। पुजारा ने अपना शतक पूरा किया और स्टंप्स के समय 111 रन बनाकर नाबाद थे। दिनेश कार्तिक 55 रन पर खेल रहे थे। कल इंडिया ब्लू इस स्कोर को निश्चित तौर पर 500 के पार ले जाना चाहेगी और अभी जबकि पुजारा खेल ही रहे हैं तो उनके बल्ले से दोहरे शतक की उम्मीद की जा सकती है। वहीँ कार्तिक भी शतक बनाने का प्रयास करेंगे। पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शेल्डन जैक्सन एक बार फिर बढ़िया पारी खेल कर टीम के स्कोर में अपना योगदान देना चाह रहे होंगे। साथ ही रविन्द्र जडेजा भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चयनकर्ताओं को आकर्षित करना चाहेंगे। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 362/3 (पुजारा 111*, गंभीर 94)