दिलीप ट्रॉफी: इंडिया ब्लू और इंडिया रेड मैच का पहला दिन रहा बारिश से प्रभावित

ग्रेटर नॉएडा में चल रहे दिलीप ट्रॉफी में आज से इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच चार दिवसीय मुकाबला शुरू हुआ। हालाँकि बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 34.2 ओवरों का ही खेल हो पाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ब्लू ने बिना किसी नुकसान के 105 रन बना लिए थे। इंडिया ब्लू की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे हैं, वहीँ इंडिया रेड के कप्तान युवराज सिंह है। इंडिया रेड ने पहले मुकाबले में इंडिया ग्रीन को एकतरफा मुकाबले में हराया था। आज इंडिया रेड में ने टॉस जीतकर इंडिया ब्लू को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पिछले मैच में खेली टीम से इंडिया रेड ने इस मैच में अरुण कार्तिक और अनुरीत सिंह को टीम से निकालकर उनकी जगह प्रदीप सांगवान और नितीश राणा को टीम में शामिल किया गया। हालाँकि इंडिया रेड को आज कोई शुरुआती सफलता नहीं मिली और इंडिया ब्लू के ओपनर मयंक अगरवाल ने कप्तान गंभीर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर दी है। लेकिन बारिश ने पहले दिन के खेल को बुरी तरह प्रभावित किया और जब 34.2 ओवर का खेल हुआ था, तभी ऐसी बारिश शुरू हुई कि आगे का खेल संभव नहीं हो पाया। इंडिया ब्लू की टीम में इसके अलावा बल्लेबाज के रूप में टीएनपीएल में शतक लगाने वाले बाबा अपराजित, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और शेल्डन जैक्सन शामिल हैं। स्पिन गेंदबाजी में परवेज़ रसूल और कर्ण शर्मा को टीम में जगह दी गई है। तेज़ गेंदबाजी के लिए मोहित शर्मा और पंकज सिंह के साथ असम के कृष्णा दास शामिल हैं। दिलीप ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में इंडिया ब्लू का सामना 4-7 सितम्बर तक ग्रेटर नॉएडा में ही इंडिया ग्रीन से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10-14 सितम्बर तक खेला जाएगा। पहले मैच में जीत हासिल करने वाली इंडिया रेड के फाइनल में जाने की सम्भावना काफी ज्यादा है और इस मैच में वो एक और जीत हासिल करना चाहेंगे। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 105/0 (मयंक अगरवाल 53*, गंभीर 51*)