दिलीप ट्रॉफी: इंडिया ब्लू के पास पहली पारी की विशाल बढ़त, फाइनल में जाना तय

ग्रेटर नॉएडा में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले में आज तीसरे दिन इंडिया ब्लू ने पहली पारी में अपनी बढ़त को 555 रनों तक पहुंचा दिया है। पहली पारी में इंडिया ब्लू ने 707 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में इंडिया ग्रीन सिर्फ 237 रन ही बना सकी। कल मैच का आखिरी दिन है और इस तरह अगर इंडिया ब्लू मैच स्पष्ट तौर पर नहीं भी जीत पाती है, तो भी पहली पारी की विशाल बढ़त उन्हें फाइनल में पहुंचा देगी। आज बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ग्रीन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मुरली विजय सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का सिलसिला चलता रहा और इंडिया ग्रीन का स्कोर एक समय 90/4 था। रॉबिन उथप्पा 41 रन बनाकर आउट हुए। पार्थिव पटेल ने भी 55 रनों की पारी खेली और श्रेयस गोपाल के साथ उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 78 रन जोड़े। लेकिन पार्थिव के आउट होने के बाद इंडिया ग्रीन का स्कोर 168/6 हो गया। कुछ ही देर अशोक डिंडा भी आउट हो गए और स्कोर 177/7 हो गया। कप्तान सुरेश रैना ने 52 रन बनाये लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम सिर्फ 237 रन ही बना सकी और इंडिया ब्लू को पहली पारी के आधार पर 470 रनों की जबरदस्त बढ़त मिली। दूसरी पारी में इंडिया ब्लू के कप्तान गौतम गंभीर ने इंडिया ग्रीन को फॉलोऑन के लिए नहीं कहा और दूसरी पारी में इंडिया ब्लू ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 85/0 का स्कोर बन लिया।इसके साथ ही उनकी बढ़त कुल 555 रनों की हो गई थी। स्टंप्स के समय मयंक अगरवाल 49 और कप्तान गौतम गंभीर 36 रन बनाकर नाबाद थे। कल अब ये देखना है कि इंडिया ब्लू कितनी देर बल्लेबाजी करती है क्योंकि उनका फाइनल में जाना तो अब पूरी तरह से तय है। फाइनल में उनका सामना इंडिया रेड से होगा जो पहले मैच में इंडिया ग्रीन के खिलाफ स्पष्ट जीत हासिल कर चुकी है। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 707 एवं 85/0 इंडिया ग्रीन: 237