इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच ग्रेटर नॉएडा में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन भी बारिश का प्रकोप रहा और आख़िरकार मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। मैच में चारों दिन बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण खलल पड़ा और कुल मिलाकर सिर्फ 78.2ओवरों का ही खेल हो सका। पहली पारी में इंडिया ब्लू का स्कोर 285/5 रहा और इंडिया रेड को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। पहले दिन इंडिया रेड के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। पहले दिन 34.2 ओवरों का खेल ही हो पाया था और इंडिया ब्लू ने बिना विकेट खोये 105 रन बना लिए थे। कप्तान गौतम गंभीर 51 और मयंक अगरवाल 53 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन भी सिर्फ 27.4 ओवरों का खेल हुआ लेकिन कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर इंडिया ब्लू को झटका दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंडिया ब्लू का स्कोर 200/5 था। गौतम गंभीर 77 और मयंक अगरवाल 92 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन भी बारिश का कहर बरक़रार रहा और सिर्फ 16.2 ओवरों का खेल हुआ। हालाँकि इंडिया ब्लू को दिनेश कार्तिक और शेल्डन जैक्सन ने आगे झटका नहीं लगने दिया और छठे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। दिनेश कार्तिक 35 ऑयर शेल्डन जैक्सन 48 रन बनाकर नाबाद रहे। चौथे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया और आख़िरकार मैच ड्रॉ हुआ। दोनों टीमों को मैच से 1-1 अंक मिले। इसके साथ ही दो मैचों में 7 पॉइंट की बदौलत इंडिया रेड की टीम फाइनल में पहुँच चुकी है। अब उनका सामना 4-7 सितम्बर तक इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। अगर मैच बारिश के कारण फिर से ड्रॉ होगी तो दो अंकों की बदौलत इंडिया ब्लू फाइनल में पहुँच जाएगी। दोनों टीमों की बल्लेबाजी होने के बाद अगर मैच ड्रॉ हुआ तो मैच में पहली पारी की बढ़त लेने अली टीम को ज्यादा अंक मिलेंगे। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 285/5 (मयंक 92, गंभीर 77, कुलदीप 4/78)