इंडिया ब्लू के पास 450 से ऊपर की बढ़त, बारिश के कारण प्रभावित रहा चौथा दिन

ग्रेटर नॉएडा में चल रहे दिलीप ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन आज बारिश के कारण सिर्फ 33 ओवर का ही खेल हो पाया लेकिन इंडिया ब्लू ने अपनी बढ़त को 450 के पार पहुंचा कर मैच पर अपना शिकंजा और मजबूत कर लिया है। पहली पारी में 337 रनों की बढ़त लेने के बाद आज दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ब्लू ने 139/3 का स्कोर बना लिया है। कल आखिरी दिन अब उनका दिलीप ट्रॉफी जीतना सिर्फ औपचारिकता ही रह गई है। आज 1/0 के स्कोर से इंडिया ब्लू ने खेल शुरू किया। लेकिन इससे पहले बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका। शुरू होने के बाद भी मैच रुका और इसी वजह से सिर्फ 33 ओवर ही संभव हो पाए। मयंक अगरवाल ने एक और बढ़िया पारी खेली और 52 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। इस साल दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया है और 420 रन बनाकर भारतीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दी है। उन्होंने आज फिर कप्तान गौतम गंभीर के साथ 67 रनों की साझेदारी की। गंभीर 36 रन बनाकर कुलदीप यादव की ही गेंद पर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने तेज़ 16 रन बनाये लेकिन उन्हें अमित मिश्रा ने आउट कर दिया। स्टंप्स के समय पहली पारी में बल्ले से असफल रहे रोहित शर्मा 22 और रविन्द्र जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे थे। अब देखना है कि कल इंडिया ब्लू कितनी देर और बल्लेबाजी करती है और इंडिया रेड को कितने रनों का असंभव लक्ष्य मिलता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के मद्देनजर शिखर धवन और रोहित शर्मा आखिरी दिन बढ़िया बल्लेबाजी अभ्यास करना चाह रहे होंगे। वहीँ गेंदबाजी में अमित मिश्रा बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं और उनके अलावा रविन्द्र जडेजा ने भी पहली पारी में 5 विकेट लेकर अपने चयन को सही ठहराया है। हालाँकि इंडिया ब्लू के इस मैच में स्पष्ट जीत की संभावनाएं कम दिख रही हैं। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 693/6 एवं 139/3 (मयंक 52, गंभीर 36, कुलदीप 2/47) इंडिया रेड: 356