पहली पारी के बढ़त के आधार पर दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची इंडिया ब्लू

ग्रेटर नॉएडा में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच खेला जा रहा मुकाबला ड्रॉ रहा। हालाँकि पहली पारी के विशाल बढ़त के आधार पर इंडिया ब्लू की टीम फाइनल में पहुँच चुकी है, जहाँ उनका सामना 10-14 सितम्बर तक इंडिया रेड के खिलाफ होगा। इस मैच की पहली पारी में 161 और दूसरी पारी में 58 रन बनाने वाले मयंक अगरवाल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहली पारी में 707 रन का विशाल स्कोर बनाने वाली इंडिया ब्लू ने पहली पारी के आधार पर 470 रनों की बढ़त ली थी। दूसरी पारी में उन्होंने इंडिया ग्रीन को फॉलोऑन के लिए नहीं बोला और आज अपनी दूसरी पारी में 298 रन बनाये। कल के स्कोर 85/0 से आगे खेलते हुए आज इंडिया ब्लू के लिए मयंक अगरवाल ने 58 और गौतम गंभीर 59 रनों की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा 31 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि दिनेश कार्तिक और शेल्डन जैक्सन ने तेज़ बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। कार्तिक ने 57 और शेल्डन जैक्सन ने 79 रन बनाये। जैक्सन के पास दोनों पारियों में शतक लगाने का मौका था लेकिन इंडिया ब्लू की टीम ऑल आउट हो गई। इंडिया ब्लू की कुल बढ़त 768 रनों की थी और इंडिया ग्रीन को जीत के लिए 769 रनों का असंभव लक्ष्य मिला। इंडिया ब्लू की पारी में एक अप्रिय घटना घटी जब फील्डिंग करते वक़्त प्रज्ञान ओझा को सर में बुरी तरह से चोट लगी और उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा। हालाँकि अब वो खतरे से बाहर हैं। असंभव से लक्ष्य के सामने इंडिया ग्रीन की शुरुआत खराब रही और जलज सक्सेना सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मुरली विजय ने रॉबिन उथप्पा के साथ 116 रनों की साझेदारी की। विजय ने 73 और उथप्पा ने तेज़ 66 रन बनाये। पार्थिव पटेल दूसरी पारी में असफल रहे और सिर्फ 9 रन बना सके। मैच ड्रॉ होने के समय सौरभ तिवारी 20 और श्रेयस गोपाल 3 रन बनाकर नाबाद थे। चोटिल होने के कारण सुरेश रैना बल्लेबाजी करने नहीं आये। इंडिया ग्रीन ने 179/4 का स्कोर बनाया। दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टेस्ट टीम के कई नियमित खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्का करना चाहेंगे। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 707 एवं 298 इंडिया ग्रीन: 237 एवं 179/4.

Edited by Staff Editor