ग्रेटर नॉएडा में चल रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में आज तीसरे दिन इंडिया ब्लू के 693 रनों के विशाल स्कोर के सामने इंडिया रेड की टीम अपनी पहली पारी में 356 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उन्हें 337 रनों से पहली पारी में पीछे होना पड़ा। आज हालाँकि इंडिया रेड के लिए भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किये गए स्टुअर्ट बिन्नी ने 98 रनों की शानदार पारी खेली। अभी इंडिया रेड 338 रनों से पीछे है और उनके ऊपर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। आज 16/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए इंडिया रेड को युवराज सिंह के तौर पर पहला झटका लगा और वो 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। गुरकीरत सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी ने फिर पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। गुरकीरत ने 57 रनों की पारी खेली। स्टुअर्ट बिन्नी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 98 रन बनाये। उन्हें रविन्द्र जडेजा ने शतक नहीं पूरा करने दिया। अंकुस बैंस भी सिर्फ 16 रन ही बना सके। बिन्नी के आउट होने के बाद अमित मिश्रा ने कुलदीप यादव के साथ 86 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। मिश्रा ने 65 और कुलदीप ने 59 रन बनाये। इंडिया ब्लू की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने पांच विकेट लिए और उनके अलावा पंकज सिंह एवं कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। अभिमन्यु मिथुन ने एक विकेट लिया। दूसरी पारी में इंडिया ब्लू ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 1 रन बना लिए थे और कल उनके बल्लेबाज पारी की बढ़त को और बढाने की कोशिश करेंगे। हालाँकि इस मैच में अब इंडिया ब्लू का जीतना तय लग रहा है, बस ये औपचारिकता है कि क्या वो मैच स्पष्ट तौर पर जीतेंगे या पहली पारी के बढ़त के आधार पर। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 693/6 (पुजारा 256*, शेल्डन जैक्सन 134) एवं 1/0 इंडिया रेड: 356 (बिन्नी 98, जडेजा 5/95)