दिलीप ट्रॉफी: इंडिया रेड-इंडिया ग्रीन के बीच मुकाबले के पहले दिन गिरे 17 विकेट

इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच ग्रेटर नॉएडा में आज से शुरू हुए दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा और कुल मिलाकर 17 विकेट गिरे। पूरे दिन खेल में सिर्फ एक अर्धशतक देखने को मिला जो इंडिया रेड के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने बनाया। इंडिया रेड की कप्तानी युवराज सिंह और इंडिया ग्रीन की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे हैं। आज युवराज ने टॉस जीतकर चार दिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हालाँकि उनका ये फैसला सही नहीं रहा और अभिनव मुकुंद को छोड़कर शुरुआत के छः बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचे। युवराज भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। 60 रनों तक टीम के 6 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मुकुंद ने कुलदीप यादव के साथ 34 रन जोड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया। अनुरीत सिंह ने आकर तेज़ 32 रन बनाये और मुकुंद के साथ 50 रन जोड़े। 144 के स्कोर पर मुकुंद 77 रन बनाकर आउट हो गए। इश्वर पाण्डेय ने अंत में 17 रन बनाये और इंडिया रेड सोर्फ़ 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंडिया ग्रीन की तरफ से संदीप शर्मा ने 4, प्रज्ञान ओझा ने 3, अंकित राजपूत ने 2 और अशोक डिंडा ने एक विकेट लिया। इंडिया ग्रीन की बल्लेबाजी को भी खराब शुरुआत मिली और रॉबिन उथप्पा सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। 31 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद खराब रौशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा। जब मैच फिर से शुरू हुआ तो पार्थिव पटेल ने कप्तान सुरेश रैना के साथ 41 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद पार्थिव 24 और रैना 35 रन बनाकर आउट हो गए। 100 का स्कोर जाते-जाते सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ग्रीन का स्कोर 116/7 था और सौरभ तिवारी 27 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ अशोक डिंडा मौजूद हैं। इंडिया रेड की तरफ से नाथू सिंह और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। अब देखना है कि कल कौन सी टीम बढ़त लेने में कामयाब होती है? स्कोरकार्ड: इंडिया रेड: 161 (मुकुंद 77, संदीप शर्मा 4/62) इंडिया ग्रीन: 116/7 (रैना 35, कुलदीप 3/26)