दिलीप ट्रॉफी: इंडिया ग्रीन के खिलाफ जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर है इंडिया रेड

ग्रेटर नॉएडा में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी मुकाबले में इंडिया रेड की टीम अब जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर है। जीत के लिए 497 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सुरेश रैना की कप्तानी वाली इंडिया ग्रीन का स्कोर तीसरे दिन के अंत तक 217/7 हो गया था और अब उन्हें कोई चमत्कार ही हार से बचा सकती है। कुलदीप यादव ने आज शानदार गेंदबाज करते हुए 5 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत की राह पर डाला। पहली पारी में दोनों टीमें कम स्कोर पर आउट हो गई थी। इंडिया रेड के 161 के जवाब में इंडिया ग्रीन ने 151 रन बनाये थे। लेकिन दूसरी पारी में इंडिया रेड ने शानदार बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया और 486 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। उनकी तरफ से अभिनव मुकुंद ने 169 और सुदीप चैटर्जी ने 114 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गुरकीरत मान ने 82 रन बनाये। इंडिया ग्रीन की तरफ से श्रेयस गोपाल ने 5 विकेट लिए। जीत के लिए 497 रनों का पीछा करते हुये इंडिया ग्रीन को रॉबिन उथप्पा ने तेज़ शुरुआत दी और 66 गेंदों में 72 रन बनाये। लेकिन उनके आउट होने के बाद इंडिया ग्रीन की पारी लड़खड़ा गई और 9 रनों के अंदर तीन विकेट गिर गए। जलज सक्सेना ने 26 और पार्थिव पटेल ने 21 रन बनाये। रजत पालीवाल खाता खोले बिना आउट हो गए। सुरेश रैना अभी 42 रन बनाकर नाबाद हैं लेकिन कुलदीप ने दूसरे क्षोर पर विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने पहले चार में से तीन विकेट लेने के बाद सौरभ तिवारी और संदीप शर्मा को चलता किया। स्टंप्स के समय रैना के साथ अशोक डिंडा 10 रन बनाकर नाबाद थे। आज बारिश के कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था और इसी वजह से दिन का खेल देर तक चला। कल अगर इंडिया ग्रीन को हार से बचना है तो उन्हें बारिश ही बचा सकती है। हालाँकि रैना में काबिलियत है लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई भी बल्लेबाज नहीं बचा है। स्कोरकार्ड: इंडिया रेड: 161 एवं 486 इंडिया ग्रीन: 151 एवं 217/7