ग्रेटर नॉएडा में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी मुकाबले में आज इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच सिर्फ 27.4 ओवरों का ही खेल हो पाया। बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण मैच आज रात 8 बजे शुरू हुआ और इस तरह दो सेशन का खेल खराब हो गया। लेकिन आखिरी सेशन में इंडिया रेड के कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर इंडिया ब्लू को झटका दे दिया है। कल के स्कोर 105/0 से आगे खेलते हुए इंडिया ब्लू को पहला झटका कप्तान गौतम गंभीर के रूप में लगा और वो 77 रन बनाकर नाथू सिंह की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने पहले विकेट के लिए मयंक अगरवाल के साथ 151 रन जोड़े। इसके बाद कुलदीप ने मयंक को 188 रन के स्कोर पर चलता किया। मयंक अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 92 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए बाबा अपराजित के साथ 37 रन जोड़े। इंडिया ब्लू ने 12 रन के अंदर चार विकेट गँवा दिए और ये चारों विकेट कुलदीप ने लिए। पहले मयंक को आउट करने के बाद कुलदीप ने सूर्यकुमार यादव को 5 रनों पर चलता किया। सही मायओं में इंडिया ब्लू ने एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाए। 199/2 से स्कोर 200/5 हो गया। कर्ण शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गये। स्टंप्स के समय दिनेश कार्तिक और शेलडन जैक्सन खाता खोले बिना नाबाद थे। कल जहाँ इन दोनों का प्रयास होगा कि टीम को 300 के पार ले जायें, वहीँ इंडिया रेड के कप्तान युवराज सिंह विरोधी टीम इंडिया ब्लू को कल जल्दी समेटने के बारे में सोच रहे होंगे। अगर कल बारिश ने साथ दिया तो खेल समय पर शुरू हो सकता है और 98 ओवर दिन के खेल में हो सकते हैं। युवराज को कल भी कुलदीप से बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद होगी और अब जबकि बल्लेबाजी की आखिरी प्रमुख जोड़ी क्रीज़ पर है, ऐसे में कुलदीप अपने विकेटों की संख्या बढ़ाकर विपक्षी टीम को जल्दी आउट करने का प्रयास करेंगे। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 200/5 (मयंक अगरवाल 92, गंभीर 77, कुलदीप 4/49)