दिलीप ट्रॉफी: मयंक अगरवाल के शतक की बदौलत पहले दिन मजबूत स्थिति में इंडिया ब्लू

ग्रेटर नॉएडा में आज से शुरू हुए दिलीप ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में इंडिया ब्लू का सामना इंडिया ग्रीन से हुआ। पहले दिन इंडिया ब्लू ने मयंक अगरवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत 336/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पहले दिन स्टंप्स के समय चेतेश्वर पुजारा 63 और नाईट वॉचमैन अभिमन्यु मिथुन 4 रन बनाकर नाबाद थे। कप्तान गौतम गंभीर एक बार फिर अभाग्यशाली रहे और 90 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में इंडिया रेड के खिलाफ खेलेगी। आज टॉस जीतकर इंडिया ब्लू ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंडिया ब्लू में चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया, वहीँ इंडिया ग्रीन की टीम में भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर मुरली विजय और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाले जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया। इंडिया ब्लू की शुरुआत एक बार फिर बहुत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए गौतम गंभीर ने मयंक अगरवाल के साथ 212 रन जोड़ डाले। मयंक ने अपना शतक पूरा किया लेकिन गंभीर 90 रन बनाकर रन आउट हो गए। गंभीर के आउट होने के बाद मयंक अगरवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 103 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले मयंक अगरवाल को 161 के स्कोर पर अशोक डिंडा ने आउट किया। इसके तुरंत बाद सिद्धेश लाड सिर्फ 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। कल पुजारा एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ना चाहेंगे और टीम को 500 के स्कोर के आसपास पहुंचाना चाहेंगे। इंडिया ब्लू के लिए अभी शेल्डन जैकसन और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आने वाले हैं। अगर मैच ड्रॉ होता है तो पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम को अंक मिलेंगे और वो फाइनल में चली जाएगी। इंडिया ग्रीन के कप्तान सिरेश रैना को कल अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आज डिंडा और बुमराह ने एक-एक विकेट लिया लेकिन कल बाकी के गेंदबाजों को भी योगदान देना होगा। स्कोरकार्ड: इंडिया ब्लू: 336/3 (मयंक अगरवाल 161, गंभीर 90, पुजारा 63*)

Edited by Staff Editor