Duleep Trophy Format Return To Zonal Format : दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले हाल ही में खेले गए थे। इस दौरान इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी के बीच मैच हुए थे। सभी टीमों को एक दूसरे से मैच खेलना था और टूर्नामेंट में टॉप पर रहने वाली टीम विजेता घोषित की गई थी। हालांकि अब इसके फॉर्मेट में बदलाव कर दिया गया है। दलीप ट्रॉफी को जोनल फॉर्मेट में दोबारा कर दिया गया है। बेंगलुरू में हुई बीसीसीआई की बैठक में यह फैसला लिया गया।
दलीप ट्रॉफी पहले जोनल फॉर्मेट में खेला जाता था, जिसमें हर एक जोन की टीमें होती थीं। तब कुल मिलाकर छह टीमें होती थीं, जिसमें सेंट्रल जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, नॉर्थ जोन, साउथ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन की टीमें हैं। जब छह टीमें हर जोन से खेलती थीं तो फिर ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलता था। हालांकि इस बार अनंतपुर में केवल 4 ही टीमों के बीच मैच हुआ और इसी वजह से ज्यादा खिलाड़ियों को मौके नहीं मिले।
जोनल फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मिलते थे मौके
क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक कुछ स्टेट एसोसिएशंस दलीप ट्रॉफी के इस नए फॉर्मेट से खुश नहीं थीं। इंडिया ए, बी, सी और डी की टीमों का चयन सेलेक्टर्स ने किया था। बीसीसीआई की मीटिंग में चर्चा हुई कि कई सारे खिलाड़ी जो मौका मिलने के हकदार थे, उनका चयन ही नहीं हो पाया। इसी वजह से इस टूर्नामेंट को दोबारा अपने पुराने फॉर्मेट में लाया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिल सके।
बेंगलुरू में हुई बीसीसीआई की सालाना बैठक के बाद स्टेट यूनिट के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,
राज्य ईकाइयों को लगा कि इस फॉर्मेट के तहत इस सीजन अपने जोन के खिलाड़ियों को पूरा मौका नहीं मिल पाया। पहले जो परंपरागत जोनल फॉर्मेट होता था उसमें हर जोन से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी सेलेक्ट हो सकते थे। बीसीसीआई की बैठक में यही बात हुई है।
आपको बता दें कि इस बार के दलीप ट्रॉफी में इंडिया खेल चुके कई सारे खिलाड़ियों ने खेला था। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें मौका नहीं मिल पाया था।