रोहित शर्मा और विराट कोहली प्रमुख टूर्नामेंट से हुए बाहर, गिल और ऋतुराज को मिली कप्तानी; टीम का हुआ ऐलान

रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़
रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़

Duleep Trophy Tournament Team Announced : दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सभी चार टीमों का ऐलान हो गया है। पहले राउंड के मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और अभिमन्यु ईस्वरन को इन टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है।

इससे पहले कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली कई सालों के बाद पहली बार घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले राउंड के मुकाबलों के लिए इन प्लेयर्स का नाम नहीं है और इसका मतलब साफ है कि ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। हालांकि कई सारे युवा खिलाड़ियों को जरूर मौका दिया गया है, जो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे टीम का बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत होगा।

दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट इस बार जोनल फॉर्मेट में नहीं खेला जाएगा। इसी वजह से A, B, C और D नाम से टीमों का ऐलान किया गया है। चारों ही टीमों में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से प्लेयर्स को फर्स्ट राउंड के लिए इस टीम में शामिल किया गया है।

दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पूरी टीम इस प्रकार है

टीम A - शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत।

टीम B - अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

टीम C - रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विजयकुमार व्यस्क, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) , संदीप वारियर।

टीम D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडीक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) सौरभ कुमार।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now