DUM vs DHA Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Jharkhand T20 मैच के लिए - 17 जुलाई, 2021

Jharkhand T20 League Fantasy Suggestion
Jharkhand T20 League Fantasy Suggestion

झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) का दूसरा मुकाबला Dumka Daredevils (DUM) और Dhanbad Dynamos (DHA) के बीच 17 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।

Ad

Dumka Daredevils पिछले सीजन में चौथे स्थान पर रहे थे और अंत में उन्हें Bokaro Blasters के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन वो बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। दूसरी तरफ Dhanbad Dynamos ने लीग स्टेज का अंत अच्छा किया, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Jharkhand T20 League (DUM vs DHA ) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Dumka Daredevils

भानु आनंद, अर्नव सिन्हा, रोनित सिंह, सौरभ शेखर, शिवम राय, मोहित कुमार, आयुष कुमार, अक्षत जैन, निशिकांत कुमार, सोनू सिंह, विवेकानंद तिवारी।

Dhanbad Dynamos

नजीम सिद्दक्की, विजय जेना, सत्य सेतु, युवराज कुमार, आर्यन हूडा, अभिषेक यादव, अनिर्बन चैटर्जी, साहिल राज, जय प्रकाश यादव, कौशल सिंह और विकास कुमार।

मैच डिटेल

मैच - Dumka Daredeviles vs Dhanbad Dynamos

तारीख - 17 जुलाई 2021, 1PM IST

स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची

पिच रिपोर्ट

रांची के इस मैदान में बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है। हालांकि दोनों टीमों के लिए टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करना ही बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। दूसरी पारी में पिच धीमी हो सकती है और इससे बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Jharkhand T20 Dream11 Fantasy Suggestions (DUM vs DHA)

Fantasy Suggestion #1: नजीम सिद्दक्की, अर्नव सिन्हा, रोनित सिंह, सौरभ शेखर, युवराज कुमार, मोहित कुमार, अभिषेक यादव, अनिर्बन चैटर्जी, जय प्रकाश यादव, कौशल सिंह और विकास कुमार।

कप्तान - अभिषेक यादव, उपकप्तान - युवराज कुमार

Fantasy Suggestion #2: भानु आनंद, अर्नव सिन्हा, सत्या सेतु, सौरभ शेखर, युवराज कुमार, मोहित कुमार, अभिषेक यादव, साहिल राज, जय प्रकाश यादव, सोनू सिंह और विवेक आनंद।

कप्तान - साहिल राज, उपकप्तान - जयप्रकाश यादव

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications