DUM vs SIN Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Jharkhand T20 मैच के लिए - 22 जुलाई, 2021

Jharkhand T20 League Fantasy Suggestion
Jharkhand T20 League Fantasy Suggestion

झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के 11वें मुकाबले में Dumka Daredevils (DUM) का सामना Singhbhum Strikers (SIN) के खिलाफ 22 जुलाई को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।

Dumka Daredevils ने अभी तक Jharkhand T20 League में 3 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने सिर्फ एक मैच जीता और दो में उन्हें हार मिली है। Singhbhum Strikers का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है और 3 में से वो भी 2 मैच हार चुके हैं। दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे।

Jharkhand T20 League (DUM vs SIN ) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Dumka Daredevils

सोनू सिंह, अर्नव सिन्हा, भानु आनंद, मोहित कुमार आयुष कुमार, अनुराग संजय, अमित गुप्ता, विवेकानंद तिवारी, जुनैद अशरफ, निशिकांत कुमार और रोनित सिंह।

Singhbhum Strikers

बाल कृष्णा, सुमित कुमार, शरनदीप सिंह, कुमार करन, अंकित कुार, विलफ्रेड बेंग, प्रतीक भकत, अजय यादव, आर्यमान लाला, विनायक विक्रम और गौरव कुमार।

मैच डिटेल

मैच - Dumka Daredevils vs Singhbhum Strikers

तारीख - 22 जुलाई 2021, 9 AM IST

स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची

पिच रिपोर्ट

Jharkhand T20 लीग के पिछले कुछ मुकाबलों में पिच गेंदबाजों को कुछ ज्यादा ही मदद कर रही है। बल्लेबाजों ने यहां पर बड़े शॉट खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। स्पिनर्स ने भी काफी अच्छा किया और इस मैच में भी इसी प्रकार की विकेट की उम्मीद की जा सकती। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का ही विकल्प चुनना चाहेंगे।

Jharkhand T20 Dream11 Fantasy Suggestions (DUM vs SIN)

Fantasy Suggestion #1: सुमित कुमार, भानु आनंद, विलफ्रेड बेंग, कुमार करन, अर्नव सिन्हा, मोहित कुमार, बाल कृष्णा, जुनैद अशरफ, अजय यादव, विवेकानंद तिवारी और सोनू सिंह।

कप्तान - बाल कृष्णा, उपकप्तान - मोहित कुमार

Fantasy Suggestion #2: निशिकांत कुमार, भानु आनंद, विलफ्रेड बेंग, कुमार करन, अर्नव सिन्हा, मोहित कुमार, बाल कृष्णा, जुनैद अशरफ, आर्यमान लाला, विवेकानंद तिवारी और सोनू सिंह।

कप्तान - बाल कृष्णा, उपकप्तान - भानु आनंद

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now