जेपी डुमिनी को दक्षिण अफ़्रीकी टेस्ट टीम से बाहर किया गया

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रबंधक ने अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज़ जीन पॉल डुमिनी को अपनी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट्स के अनुसार जेपी डुमिनी को खराब फॉर्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को लंदन में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आखिरी कुछ समय में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के स्पिनर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है, जहां उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी क्रमशः 15 एवं 2 रनों के स्कोर बनाए थे। लॉर्ड्स मे खेले गए इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 211 रनों से जीता था, जिसके बाद दक्षिण अफ़्रीकी प्रबंधक ने जेपी डुमिनी की खराब फॉर्म को अपनी टीम की बड़ी हार का कारण माना था। दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा, "जेपी डुमिनी ने आखिरी कुछ समय से अपनी टीम के हित में कोई अहम योगदान नहीं दिया है। उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी खासा मायूस किया है। लॉर्ड्स टेस्ट में भी वो मेरी अनुपस्थिति का कुछ भी फायदा नहीं उठा सके।" उन्होंने कहा, "डुमिनी को अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी, लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा सके।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि पिछले कुछ समय से जेपी डुमिनी दक्षिण अफ़्रीकी टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे, जिसके बाद अब उनको बाहर कर दिया गया है।" लॉर्ड्स टेस्ट में बड़ी हार के बाद मेहमान टीम ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 340 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया था। इस मैच में दक्षिण अफ़्रीकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा नहीं खेल सके थे। उनपर बेन स्टोक्स से गलत व्यवहार के कारण एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके बाद अब वो आगामी टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि उनकी वापसी से मेहमान टीम के गेंदबाजी विभाग को और ज़्यादा मजबूती मिलेगी, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका मेजबान टीम के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगी।