भारत की स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट कंपनी डूनामिस्पोर्टेनमेंट ने भारत में क्रिकेट के स्तर और नए खिलाड़ियों की खोज में कोलकाता के आदित्य स्पोर्ट्स स्कूल के साथ मिलकर सिडनी में स्थित माइकल क्लार्क क्रिकेट अकादमी से हाथ मिलाया है। इस करार के दौरान 12 दिन के लम्बे ट्रेनिंग कैंप में भारत के 30 बच्चों को पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान और विश्व के शानदार बल्लेबाज रहे, माइकल क्लार्क कोचिंग देते नजर आएँगे। कैंप की शुरुआत जल्द ही शुरू होने वाली है, साथ ही पहले बैच के साथ 30 बच्चों को ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में माइकल क्लार्क क्रिकेट अकादमी में जुलाई के पहले हफ्ते में भेजा जायेगा। वहां ये बच्चे ऑस्ट्रेलिया के मास्टर बल्लेबाज रहे माइकल क्लार्क के नेतृत्व में क्रिकेट के गुर सीखते नजर आएँगे। 2015 विश्व कप के विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा 'मेरे लिए बहुत ख़ुशी और गर्व की बात है कि मुझे भारत में उभरते हुए बच्चों को क्रिकेट सिखाने का मौका मिलेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में एक से एक नए और युवा क्रिकेटर देखने को मिलते हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं उनको अच्छा खेल सिखाऊंगा। वह भी अपने हुनर के साथ क्रिकेट को सीखने में ध्यान देंगे।' क्लार्क ने आगे कहा कि मैं आशा करता हूँ कि इस कैंप के जरिए सभी को बेहतरीन क्रिकेटर बना सकूँ और आगे चल कर भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएं। डूनामिस कंपनी इस कार्य में अपना अहम किरदार निभाती नजर आ रही है और उनको भी इस बात पर विश्वास है कि ये सभी बच्चे आगे जाकर भारतीय क्रिकेट के लिए स्टार ख़िलाड़ी बन कर सबके सामने आये। डूनामिस के सीईओ अभिषेक मिश्रा का कहना है कि आने वाले भारतीय क्रिकेटरों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है कि वह क्रिकेट के सभी गुर माइकल क्लार्क जैसे चैंपियन ख़िलाड़ी से सीखेंगे। साथ ही हम भी इस अभियान में इन सभी उभरते खिलाड़ियों के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से अधिक टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले हैं। क्लार्क ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2015 का विश्वकप भी जिताया था।