इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाज इस समय गेंदबाजी कर रहे हैं उसका पूरा श्रेय भारतीय टीम के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर को दिया जाना चाहिए। कॉम्पटन के अनुसार भारतीय गेंदबाजी में निखार फ्लेचर की वजह से ही आया। पीटीआई से बातचीत में निक कॉम्पटन ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज अचानक से इतना बढ़िया प्रदर्शन नहीं करने लगे हैं। इसमें समय लगा है और ये एक-एक करके हुआ है। इन सभी गेंदबाजों को यहां तक पहुंचने में वक्त लगा है। कॉम्पटन ने कहा कि भारत के पास पहले इतने सारे तेज गेंदबाज नहीं हुआ करते थे, जितने की अब हैं। इनमें से लगभग सभी गेंदबाज डंकन फ्लेचर की कोचिंग में खेल चुके हैं और इसका श्रेय काफी हद तक फ्लेचर को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया की शुरूआत काफी पहले हो गई थी और अब इसका फल मिल रहा है। अब भारतीय तेज गेंदबाज अपनी गति से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं, जैसा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड कर रहे हैं। इसके अलावा वो गेंद को मूव भी अच्छी तरह से करा पा रहे हैं। गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में भारत के गेंदबाज 20 विकेट निकालने में सक्षम रहे। इनमें से ज्यादातर विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले। अगर भारतीय बल्लेबाज साथ देते तो इस वक्त सीरीज का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ये सभी गेंदबाज अच्छी गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। भारत ने तीसरा टेस्ट मैच 203 रनों के बड़े अंतर से जीता था और सीरीज में वापसी की थी। तीसरा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा।