T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) में 11 जून को Durham (DUR) और Yorkshire (YOR) के बीच नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होने वाला है।
Durham के पिछले सीजन की शुरुआत काफी खराब रही थी और उन्होंने वापसी का प्रयास किया था, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि इस सीजन वो शुरुआत से ही बेहतर खेल दिखाना चाहेंगे। Yorkshire ने इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत की और अब वो इसी फॉर्म को Durham के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।
T20 Blast (DUR vs YOR) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Durham
कैमरन बैनक्रोफ्ट, डेविड बेडिनघम, स्कॉट बॉर्थविक (कप्तान), ग्राहम क्लार्क, ब्रायडन कार्से, पॉल कफलिन, सीन डिकसन, नेड एकेरस्ले (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, मैट सेलिसबुरी और लियाम ट्रेवासकिस।
Yorkshire
एडम लिथ, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, टॉम कोहलर-कैडमोर, हैरी ब्रुक, विल फ्राइन, जॉर्डन थॉम्पसन, डेविड विली (कप्तान), आदिल रशीद, मैथ्यू वेट और लॉकी फर्ग्यूसन।
मैच डिटेल
मैच - Durham vs Yorkshire, नॉर्थ ग्रुप
तारीख - 11 जून 2021, 11 PM IST
स्थान - रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
पिच रिपोर्ट
इस वेन्यू पर अभी तक तीन अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड ने यहां 195 बनाया हुआ है। शुरुआत में बल्लेबाजों को मददगार विकेट रहेगी, लेकिन आगे चलकर स्पिनर्स का रोल अहम हो जाएगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है और इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प रहेगा।
T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (DUR vs YOR)
Fantasy Suggestion #1: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, एडम लिथ, कैमरन बैनक्रोफ्ट, जॉर्डन थॉम्पसन, डेविड विली, बेन रेन, स्कॉट बॉर्थविक, मैथ्यू वेट, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्रायडन कार्से।
कप्तान - डेविड मलान, उपकप्तान - जॉनी बेयरस्टो
Fantasy Suggestion #2: डेविड बेडिनघम, डेविड मलान, ग्राहम क्लार्क, टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉर्डन थॉम्पसन, डेविड विली, लियाम ट्रेवासकिस, स्कॉट बॉर्थविक, मैथ्यू वेट, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्रायडन कार्से।
कप्तान - डेविड विली, उपकप्तान - ग्राहम क्लार्क