‘दुर्गापूजा की वजह से ईडन गार्डन्स की पिच का मिज़ाज कुछ ऐसा था’  

टीम इंडिया ने हाल में ही न्यूजीलैंड को कोलकाता टेस्ट में करारी हार देकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना खोया हुआ पहला पायदान फिर से हासिल कर लिया है। भारतीय टीम की इस बड़ी कामयाबी से पूरी टीम के साथ-साथ बीसीसीआई और भारतीय समर्थक बेहद खुश हैं, टीम इंडिया ने ये कारनामा कर पकिस्तान को पहले पायदान से हटा दिया है। पकिस्तान ने भी हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी कर आईसीसी रैंकिंग में पहला पायदान हासिल किया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स हुए इस ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 178 रनों की करारी मात दी थी। इस जीत के साथ-साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इन दोनों टीम के बीच ईडन गार्डन्स पर हुए इस टेस्ट को टीम इंडिया ने चौथे दिन ही ख़त्म कर दिया। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया और मेहमान टीम के खाते में हार डाल दी। देखा जाए तो ईडन गार्डन्स की पिच को स्पिनरों के लिए काफी मददगार मान जाता था पर इस बार जो पिच देखने में आई है वो बिल्कुल ही अलग दिखी। इस पिच ने सबको चौंकाते हुए स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ तेज़ गेंदबाजों को भी काफी मदद पहुंचाई जिसका पूरा फायदा दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने उठाया पर बाज़ी मारी भारतीय टीम ने। दोनों ही टीमों के कप्तानो ने कोलकाता की इस पिच को बेहतरीन बताया। कोहली के अनुसार पिच बेहतरीन थी जबकि टेलर ने पिच को एक एक बेहतरीन क्रिकेटिंग पिच बताया। सूत्रों के मुताबिक भारत और कीवी टीम के बीच यहाँ टेस्ट मैच 8 अक्टूबर को होना था और पर दुर्गापूजा की वजह से इस मैच को 30 सितम्बर से किया गया। जबकि देखा जाए तो पिच को बनाने के लिए भी काफी कम समय था पर अंत में टेस्ट मैच के दौरान पिच ने जिस तरह का बर्ताव किया वो वाकई में काबिले तारीफ था। न्यूजीलैंड को अभी भारत के खिलाफ 1 टेस्ट और 5 वनडे मैच मैच खेलने हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर में खेला जायेगा। उसके बाद इन दोनों टीम के बीच पांच वनडे मैच 16 से 29 अक्टूबर के दौरान खेला जायेगा।

Edited by Staff Editor