मैंने 2011 का वर्ल्ड कप स्टेडियम में बैठकर देखा था...भारतीय खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
India v New Zealand: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

टीम इंडिया के दिग्गज युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वर्ल्ड कप को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल उन्होंने मुंबई में स्टैंड में बैठकर देखा था और उस वक्त अपने दोस्तों से कहा था कि वो भी एक दिन वर्ल्ड कप में खेलेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। शुभमन गिल के 23वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने शुरुआत से ही अपने शॉट खेले। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद सिर्फ 67 गेंदों में लगातार दूसरा वर्ल्ड कप शतक जड़ दिया। अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान उन्होंने सिर्फ चार चौके लगाए लेकिन आठ छक्के जड़े, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा वर्ल्ड कप मुकाबले की एक पारी में सबसे ज्यादा हैं।

मैंने 2011 का वर्ल्ड कप स्टैंड में बैठकर देखा था - श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि उन्होंने किस तरह से अपना वर्ल्ड कप खेलने का सपना पूरा किया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

2011 के वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान मैं नॉर्थ स्टैंड में बैठा हुआ था। जब वंदे मातरम गाया जा रहा था तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। मैंने अपने दोस्तों से कहा कि मैं भी एक दिन वर्ल्ड कप खेलुंगा और अब ये सपना सच हो गया है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 10 के 10 मैच जीते हैं और फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया अपना फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेलेगी। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now