नीदरलैंड्स के अनुभवी गेंदबाज मुदस्सर बुखारी ने एकदिवसीय और चार-दिवसीय मैचों से की संन्यास की घोषणा

नीदरलैंड्स के अनुभवी तेज़ गेंदबाज मुदस्सर बुखारी ने एकदिवसीय और चार-दिवसीय मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालाँकि वो अभी भी टीम के लिए टी20 मैचों में उपलब्ध रहेंगे। 32 वर्षीय बुखारी पिछले कुछ सालों से एसोसिएट टीमों के प्रमुख गेंदबाज हैं और उनका रिकॉर्ड इस बात का गवाह है। 2007 में कनाडा के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाले बुखारी ने नीदरलैंड्स के लिए एकदिवसीय में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 46 एकदिवसीय मैचों में कुल 57 विकेट लिए और इसमें उनका औसत 28.08 का रहा। केन्या के खिलाफ 2010 में उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट लिए थे जो एकदिवसीय मैचों में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। उन्होंने एक पारी में आठ बार तीन विकेट लिए। बल्लेबाजी में उन्होंने दो अर्धशतक और 17.20 की औसत से 516 रन बनाये। उनका सर्वाधिक स्कोर 71 का था जो उन्होंने 2007 में आयरलैंड के विरुद्ध बनाया था। नीदरलैंड्स के खराब प्रदर्शन के कारण उनसे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय का दर्ज़ा छिन गया था जिसके कारण बुखारी ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 2014 में ही कनाडा के खिलाफ खेला था। लिस्ट ए के 116 मैचों में उन्होंने 26.79 की औसत से 148 विकेट लिए और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/24 रही जो उन्होंने इसी साल यूएई के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान हासिल किया था। उन्होंने 1537 रन बनाये और सर्वाधिक स्कोर 84 का रहा जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। बुखारी ने नीदरलैंड्स के लिए 12 इंटरकॉन्टिनेंटल मैच भी खेले और इसमें 34 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/43 रही जो उन्होंने 2012 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ किया था। इस साल जुलाई में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलग अपना आखिरी इंटरकॉन्टिनेंटल मैच खेला था लेकिन उसमें कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए थे। हालाँकि मुदस्सर बुखारी नीदरलैंड्स के लिए टी20 मैचों में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने 38 मैचों में 43 विकेट लिए हैं। टी20 में उन्होंने रिकॉर्ड तीन बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/7 रही जो उन्होंने इसी साल यूएई के खिलाफ हासिल किया था। टी20 मैचों में उन्होंने 157 रन भी बनाया है। 2014 वर्ल्ड टी20 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और उनके तीन विकेट की बदौलत नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को हराया था।

Edited by Staff Editor