Dwyane Bravo Annonced Retirement From CPL : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग यानि सीपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि सीपीएल का मौजूदा सीजन उनके लिए आखिरी सीजन होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले लिया था लेकिन वो सीपीएल में लगातार खेल रहे थे। हालांकि अब उन्होंने इस लीग को भी अलविदा कह दिया है। फैंस उन्हें इस सीजन आखिरी बार खेलते हुए देखेंगे।
ड्वेन ब्रावो जीत चुके हैं CPL के कई टाइटल
ड्वेन ब्रावो की अगर बात करें तो उनके नाम कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। उन्होंने कुल मिलाकर पांच टाइटल इस टूर्नामेंट में जीते, जिसमें से तीन तो कप्तान के तौर पर उन्होंने जीते हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा। उन्होंने अपने सीपीएल करियर का आगाज इसी टीम के साथ किया और समापन भी इसी टीम के साथ करेंगे।
ड्वेन ब्रावो ने एक बयान जारी कर अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में कहा,
ये सफर काफी शानदार रहा है। अपने कैरेबियन लोगों के सामने मैं अपना आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ही वो टीम है, जिससे मेरे सफर की शुरूआत हुई थी और अब इसी से समापन भी हो रहा है।
ड्वेन ब्रावो टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
ड्वेन ब्रावो की अगर बात करें तो उनका ओवरऑल टी20 करियर काफी शानदार रहा है। उनके नाम टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। ड्वेन ब्रावो ने अभी तक अपने टी20 करियर में 578 मैचों में 630 विकेट लिए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं, जिन्होंने 613 विकेट लिए हैं और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन हैं जो अभी तक 557 विकेट चटका चुके हैं। ड्वेन ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे लेकिन वहां पर वो पहले ही संन्यास ले चुके थे। अब वो सीएसके में गेंदबाजी कोच के तौर पर काम करते हैं।