IPL 2020: ड्वेन ब्रावो की चोट लेकर आया बड़ा अपडेट

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में परेशानी का सामना करना पड़ा। ड्वेन ब्रावो चोटिल होकर बीच में बाहर हो गए। इसके बाद ड्वेन ब्रावो नहीं आए। चेन्नई सुपरकिंग्स को उनकी जरूरत भी थी। अंतिम ओवर में जिस तरह 17 रन बचाने के लिए रविन्द्र जडेजा को लाना पड़ा, उस स्थिति में ड्वेन ब्रावो उपयोगी साबित हो सकते थे। हालांकि उनकी चोट को लेकर अपडेट यह है कि वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं और टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह जानकारी दी है।

स्टीफन फ्लेमिंग ने ड्वेन ब्रावो की चोट को लेकर स्थिति साफ़ करते हुए कहा कि उन्हें ग्रोइन इंजरी है। यही कारण था कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी समय में गेंदबाजी नहीं कर पाए। ड्वेन ब्रावो को ठीक होने में कुछ हफ्ते भी लगने की बार स्टीफन फ्लेमिंग ने कही है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला

ड्वेन ब्रावो की चोट चिंता का विषय

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले ही टूर्नामेंट में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ड्वेन ब्रावो को ठीक होने में कुछ हफ़्तों का समय लगने की बात फ्लेमिंग ने कही। जब तो ब्रावो ठीक होंगे तब तक तो चेन्नई का अभियान ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में वह आईपीएल के बचे हुए सीजन में शायद नहीं खेल पाए। हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने दिल्ली के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन योगदान दिया। हालांकि गेंदबाजी में टीम की पकड़ फीकी रही। सबसे अहम बात चेन्नई की फील्डिंग रही। इसी वजह से शिखर धवन ने शतक जड़कर दिल्ली को मैच में जीत दिलाई। अंत में रविन्द्र जडेजा को ओवर दिया गया जिसमें अक्षर पटेल ने तीन छक्के जड़े। ड्वेन ब्रावो उस समय मैदान पर होते तो ओवर डालकर टीम की हार बचा सकते थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma