कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के आगामी सीजन से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। टीम ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, जायडन सील्स और अकील होसैन जैसे दिग्गज हैं। इसके अलावा ट्रिनबागो में ड्वेन ब्रावो की भी वापसी हुई है जो पिछले कुछ सीजन से सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान थे। उनको टीम ने ट्रेड के जरिए वापस हासिल किया है। अब वो और पोलार्ड एकसाथ दोबारा फिर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा मार्क दयाल को भी सेंट लूसिया किंग्स से ट्रेड किया गया है।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के हेड कोच फिल सिमंस ने टीम के रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम में पिछले साल जितने खिलाड़ी थे उनमें से ज्यादातर को हमने रिटेन कर लिया है और इससे हम काफी खुश हैं। किरोन पोलार्ड, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन का अनुभव तो टीम में है ही लेकिन इसके अलावा ब्रावो की भी वापसी हुई है। इससे हमारी टीम काफी मजबूत हो गई है। युवा खिलाड़ियों में हमारे पास अकील होसैन, जायडन सील्स और मार्क दयाल जैसे प्लेयर हैं।"
16 अगस्त से खेला जाएगा सीपीएल का 11वां सीजन
आपको बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए ड्राफ्ट का आयोजन 30 जून को होगा। वहीं 11वां सीजन 16 अगस्त से लेकर 24 सितंबर तक खेला जाएगा। इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले साल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था। टीम को 10 में से केवल तीन ही मैचों में जीत मिली थी और वो पहली बार प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहे थे। हालांकि इस सीजन वो जरूर वापसी करना चाहेंगे। इसके लिए उनके पास कई बेहतरीन प्लेयर हैं।