एम एस धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने के बाद ड्वेन ब्रावो ने दिया खास ट्रिब्यूट

IPL Qualifier - Mumbai v Chennai
IPL Qualifier - Mumbai v Chennai

एम एस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गजों तक की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने भी एम एस धोनी को एक खास ट्रिब्यूट दिया है।

ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और एम एस धोनी ने इतने सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जो कुछ भी किया उसके लिए उनका आभार जताया। ब्रावो ने कहा कि धोनी की महानता हमेशा कायम रहेगी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा धोनी के बाद कप्तानी के लिए जडेजा परफेक्ट ऑप्शन हैं।

एम एस धोनी और जडेजा को लेकर ड्वेन ब्रावो का बयान

ड्वेन ब्रावो ने एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

आपने जो कुछ भी किया उसके लिए शुक्रिया माही। आपकी महानता हमेशा कायम रहेगी। रविंद्र जडेजा से बेहतर खिलाड़ी कप्तानी के लिए कोई और नहीं हो सकता था। अब आपका समय है सर।

आपको बता दें कि आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और सीएसके को चार बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने सीजन शुरू होने से पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ दी है। धोनी ने टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी है। धोनी ने कप्तान के तौर पर 204 में से 121 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा उन्हें 82 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा।

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2010 और 2011 में लगातार दो बार खिताब जीता था और IPL खिताब डिफेंड करने वाली पहली टीम बनी थी। इसके बाद दो साल का बैन झेलने के बाद 2018 में वापसी करते हुए भी सीएसके की टीम चैंपियन बनी थी। 2021 में भी उन्होंने खिताब पर कब्जा जमाया था।

Quick Links