IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ने बांधे एमएस धोनी की तारीफों के पुल, खास चीजों का किया जिक्र

लंबे समय तक धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं ड्वेन ब्रावो
लंबे समय तक धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं ड्वेन ब्रावो

फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बहुत जल्द इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाले हैं। अपने इस चहेते खिलाड़ी को मैदान पर दोबारा देखने के लिए फैंस बेचैन हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कूल कप्तानी से सबका दिल जीतेंगे। इस बीच आगामी आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और वर्तमान गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कैप्टन कूल की जमकर तारीफ की है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए ड्वेन ब्रावो ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा, ‘उनकी लीडरशिप खुद बहुत कुछ कहती है और आप जानते हैं हम उनकी लीडरशिप में खेलते हुए हर पल का लुत्फ उठाते हैं। वह हमेशा फिट नजर आते हैं। मुझे उनका नया हेयरस्टाइल पसंद आया, यह काफी कूल है।’

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बार खिताब जीतने की उम्मीद पर ब्रावो ने कहा, ‘हमारे जीतने के चांस काफी अच्छे हैं। लेकिन हम यहां खुद को एक फेवरेट के रूप में समझ कर नहीं जा रहे हैं। हम यहां जीतने जा रहे हैं। हमें इसके लिए अच्छी तैयारी करनी होगी, जो हम हमेशा करते हैं। हमारे पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। कैप्टन कूल भी यहां हैं। ऐसे में हमारे पास अपना खिताब बचाने का अच्छा मौका है। हालांकि यह आसान नहीं होने वाला है।’

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पथिराना के रूप में बेबी लसिथ मलिंगा हैं। मुकेश और दीपक चाहर हैं। शार्दुल ठाकुर का वापस आना भी अच्छा है और हमारे पास मुस्ताफ़िज़ुर भी हैं। ऐसे में हमारी टीम की गेंदबाजी में अच्छी गहराई है। पिछले साल की तुलना में हमारा गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा मजबूत है।’

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई में 22 मार्च को खेलेगी, जो 17वें सीजन का पहला मैच भी होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now