भारतीय टीम में पहली बार शामिल किये गए बेसिल थम्पी के चयन को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ। दोनों ख़िलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में गुजरात लायंस की तरफ से खेले थे और उस समय ब्रावो ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर थम्पी के साथ फोटो साझा करते हुए कहा कि एक दिन थम्पी भारतीय टीम में जरुर खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी यह बात अब सच होती नजर आ रही है। बेसिल थम्पी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बेसिल थम्पी के लिए की गई आईपीएल के दौरान भविष्यवाणी को लेकर ड्वेन ब्रावो ने फिर से इन्स्टाग्राम के माध्यम से कहा, "7 महीने पहले मैंने युवा ख़िलाड़ी बेसिल थम्पी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि थम्पी भारत के लिए एक दिन जरुर खेलेंगे और अब वह 7 महीने बाद भारतीय टीम के लिए चुने गए हैं। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए मेरी तरफ से थम्पी को शुभकामनाएं और टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते समय दो गेंदों को कभी नहीं भूलना।"
आईपीएल 2017 में थम्पी का प्रदर्शन शानदार रहा था और इस कारण ब्रावो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि थम्पी बहुत ही प्रतिभाशाली युवा ख़िलाड़ी हैं और मैं कह सकता हूँ कि वह एक साल के अन्तराल में भारतीय टीम में जरुर होंगे। उनके पास प्रतिभा और स्किल्स की भरमार है और वह हमेशा क्रिकेट को सीखने की चाह में रहते हैं। थम्पी को लेकर भरोसा जताने वाले ब्रावो ने अपनी शुभकामनाओं के साथ उन्हें टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करने के तरीके भी याद दिलाए। केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले थम्पी को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर ब्रावो ने अपने दिल बात सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ साझा की। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए थम्पी का चयन किया गया। उनके साथ भारतीय टीम के लिए पहली बार दीपक हूडा और वॉशिंगटन सुंदर का भी चयन किया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज़ 20 दिसंबर होगा।