ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट की महान हस्तियां मानी जाती है। कैरेबियाई क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने दोनों में से लारा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक चैट शॉ में इस ऑलराउंडर ने यह बताया। हालांकि लारा और सचिन दोनों को ही ब्रावो ने महान खिलाड़ी बताया लेकिन लारा को उन्होंने अपने परिवार का सदस्य जैसा बताया। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने बताया कि मैंने लारा के साथ खेला है, ज्यादा समय बिताया है इसलिए मेरे पसंदीदा खिलाड़ी वही हैं। उन्होंने सचिन को मास्टर बताते हुए कहा कि वे भी बहुत बड़े नाम है और आपके पसंदीदा खिलाड़ी सचिन हैं। ब्रावो ने अपने ऑल टाइम पसंदीदा खिलाड़ी के सवाल पर भज्जी को यह जवाब दिया। इसके अलावा वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कहा कि सचिन और लारा दो महान खिलाड़ी हैं और इनके बारे में चर्चा नहीं करणी चाहिए। दोनों जबरदस्त खेलते थे। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलकर 15921 रन बनाए। इसमें उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक जमाए। लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए। उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक बनाए। सबसे अधिक उनका 400 रन का स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास की एक पारी में यह अभी भी विश्व रिकॉर्ड है। एकदिवसीय क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान ने 463 मैच खेलकर 18426 रन बनाए। इसमें उनके 49 शतक शामिल है। ब्रायन लारा ने वन-डे क्रिकेट में 19 शतक जड़े हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 299 मैच खेलकर 10405 रन बनाए हैं। हालांकि सारे आंकड़े सचिन के पक्ष में हैं लेकिन आंकड़ों के अलावा भी कई और मानक होते हैं जिससे खिलाड़ी की महानता आंकी जाती है। हरभजन सिंह और ड्वेन ब्रावो पहले मुंबई इंडियंस के साथ खेलते थे। इसके बाद अब वे चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े हैं। चेन्नई की टीम ने इस साल आईपीएल का खिताब जीता है।