शानिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में दूसरा एकदिवसीय मैच खेला गया। इस दौरान टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपना 320वां एकदिवसीय मैच खेल रहे धोनी ने इस पारी में 10,000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वो दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। अपनी 37 रनों की पारी के दौरान धोनी ने यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान धोनी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में मौजूद रहा। उस खास खिलाड़ी ने धोनी की पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की।
जी हां आपको बता दें कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच देखने पहुंचे। ब्रावो ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी बहन साक्षी और दोस्त के साथ इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच देखना दिलचस्प रहा।' बता दें कि ब्रावो धोनी के बेहद करीबी दोस्तों में से एक हैं, आईपीएल में धोनी और ब्रावो काफी सालों से एक साथ खेल रहे हैं।ब्रावो इस समय इंग्लैंड में ही हैं। वो वहां पर नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में हिस्सा ले रहे हैं और मैच से पहले वो धोनी और हार्दिक पांड्या के साथ डिनर करते भी नजर आए थे। ड्वेन ब्रावो ने दोनों भारतीय खिलाड़ियों के साथ डिनर करते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस खास तस्वीर को साझा करते हुए ड्वेन ब्रावो ने लिखा कि अपने दोनों भाई हार्दिक पांड्या और धोनी के साथ, कैप्टन कूल से मिलना हमेशा ही सुखद रहता है।
ड्वेन ब्रावो स्टेडियम में मौजूद थे, यही वजह रही की हार्दिक पांड्या ने विकेट लेने के बाद उन्हीं की तरह सेलिब्रेशन किया। हालांकि भारत ये मैच हार गया।