हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ड्वेन ब्रावो इस समय शारजाह में मराठा अरेबियंस के लिए टी10 लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के इस नए प्रारूप और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टी20 अंतर्राष्ट्रीय के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि उनका टी20 करियर खत्म हो गया है। हालांकि ब्रावो को ऐसा नहीं लगता है।
ब्रावो ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में कहा, "महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी का करियर तबतक खत्म नहीं होगा, जबतक वो खुद उसके ऊपर फैसला नहीं लेते। हमेशा ही खिलाड़ियों के भविष्य के ऊपर कई कमेंट देखने को मिले हैं और महेंद्र सिंह धोनी ने खुद को साबित किया है। यहां तक कि इस साल आईपीएल में भी उन्होंने खुद को साबित किया। उन्हें कब इस खेल से दूर जाना है, इस बात का फैसला वो ही लेंगे।"
ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं, इसके अलावा वो विश्व की अलग-अलग लीग का भी हिस्सा बन चुके हैं और अब वो टी20 लीग में भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। क्रिकेट ने नए प्रारूप को लेकर ब्रावो ने कहा,
"'टी20 लीग ने खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाना का मौका दिया है और विश्व उन्हें बड़े स्टेज पर देखेंगे। अगर वो किसी भी फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाते हुए अपना टैलेंट दिखाते हैं, तो आप भी अलग फॉर्मेट में सामंजस्य बिठा सकते हैं। यह आने वाले समय में काफी बड़ा बन सकता है।
इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने यह भी कहा कि एबी डीविलियर्स, विराट कोेहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी जो अभी यह फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वो इसमें काफी अच्छा कर सकते हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें