Cricket News - मेरे क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं ने उतना भरोसा मुझ पर नहीं दिखाया, जितना धोनी ने दिखाया : ड्वेन ब्रावो

एम एस धोनी और ड्वेन ब्रावो
एम एस धोनी और ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने एम एस धोनी के लिए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि जितना भरोसा एम एस धोनी ने उन पर दिखाया, उतना भरोसा उनके क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं ने उन पर नहीं दिखाया। इसीलिए वो धोनी के लिए कुछ खास करना चाहते थे।

क्रिकबज्ज के नए एपिसोड इन कन्वर्शेसन में हर्षा भोगले से खास बातचीत में ड्वेन ब्रावो ने कहा ' एक समय मेरे अंतर्राष्ट्रीय करियर को लेकर कई तरह की आशंकाएं थीं। मुझे टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और वनडे टीम से अंदर-बाहर हो रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के बाद मेरा ब्रांड स्थापित हो गया। सीएसके के लिए खेलना मेरे करियर का पुनर्जन्म था। मैंने वहां पर हर एक लम्हे का लुत्फ उठाया।'

ब्रावो ने कहा ' मैं और धोनी कई मायनों में काफी अलग हैं और मैंने हमेशा अपने आप से पूछा है कि क्यों धोनी को मेरे ऊपर इतना विश्वास है। मेरे अपने क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मेरे ऊपर उतना भरोसा नहीं दिखाया। लेकिन धोनी ने मेरी प्रतिभा का सम्मान किया और मुझे टीम में जगह दी। ये मेरे लिए काफी बड़ी बात थी और शायद इसी वजह से वो इतने महान कप्तान हैं।'

ये भी पढ़ें: 'जाओ और फिर से गेंदबाजी करो, मैं अभी भी यहीं पर हूं'

ब्रावो ने आगे कहा कि वो धोनी के लिए कुछ खास करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि धोनी का करियर अब खत्म होने वाला है। उनका अभी तक का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। मेरे अलावा कई सारे क्रिकेटर्स पर उनका काफी प्रभाव रहा है। अगर आप रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से पूछेंगे तो वो भी धोनी के करियर की काफी तारीफ करते हैं। ब्रावो ने कहा कि धोनी ने हमेशा हमसे यही कहा कि तुम लोग यहां पर इसलिए हो क्योंकि तुम बेस्ट हो, इसलिए किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है। शेन वॉटसन ने खुलकर कहा था कि अगर वो दूसरे फ्रेंचाइजी में होते तो टीम से ड्रॉप कर दिए जाते या फिर वो संन्यास के बारे में सोच रहे होते।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता