इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में अपने दमदार प्रदर्शन का जलवा बिखेरने वाले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने में बहुत मजा आता है।
ड्वेन ब्रावो ने कह, "मैं जब भी पीली जर्सी पहनकर खेलता हूं तो मुझमें एक आत्मविश्वास जाग जाता है। ऐसा मुझे ही नहीं बल्कि टीम के हरेक खिलाड़ी को महसूस होता होगा। हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। पूरा क्रिकेट जगत उनकी काबिलियत को मान चुका है। यही नहीं, यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने का भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है क्योंकि हर फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों की कमजोरियों को दूर करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र के उच्चस्तरीय कोच रखे हैं।"
ब्रावो ने इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में वेस्टइंडीज की संभावनों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम विश्वकप में सभी टीमों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी। हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन और बड़े शॉट्स लगाने वाले खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं। बाकी टीमों की तरह वेस्टइंडीज के पास भी विश्वकप की ट्रॉफी जीतने का इस बार बेहतरीन मौका है। टीम में खिलाड़ियों का संतुलन लाजवाब है। क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे लंबे-चौड़े ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं। शैनन गैब्रियल हैं। ये सब बहुत उच्चस्तरीय खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं। इन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
धोनी के बारे में इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "मैं जितने भी कप्तानों के साथ अभी तक खेला हूं, उसमें से विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी मुझे सर्वश्रेष्ठ लगे हैं। यह बात सबको पता भी है कि वे सबसे महान खिलाड़ी बन चुके हैं। मुझे धोनी की कप्तानी में खेलना बहुत पसंद है। उनकी नेतृत्व क्षमता के बारे में काफी देर तक बात की जा सकती है। मेरी नजर में वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं।"
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।